उत्तरकाशी।
डीएम अभिषेक रुहेला ने चारधाम यात्रा से जुड़े अधिकारियों बैठक लेकर यमुनोत्री धाम में जिला पंचायत को कुली, डंडी कंडी व घोड़े खच्चरों दर निर्धारित करने के निर्देश दिए। डीएम रुहेला ने आगामी यात्रा काल के दौरान गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्गों पर साफ सफाई को दुरुस्त रखने के लिए ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन में यदि कोई कुली, डंडी- कंडी, घोड़ा खच्चर संचालक यात्रियों से निर्धारित दरों से अधिक वसूल करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। डीएम रुहेला ने यात्रामार्गों पर पर्याप्त स्वच्छता कार्मिकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। साथ ही पैदल मार्ग पर यात्री कचरा न फेंके इसके लिए निर्धारित स्थान चिन्हित कर साइनेज के साथ कचरे के लिए बेग रखें जाय और नियमित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग पर शौचालय, पीने के पानी की अन्य सुविधाओं को अभी से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
डीएम अभिषेक रुहेला ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व जिला पंचायत को यात्रा व्यवसाय से जुड़े खच्चरों,घोड़ों का स्वास्थ्य चेकअप, बीमा, इंश्योरेंस व पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार,अपर मुख्य अधिकारी मनबर राणा, सीबीओ डा. भरत दत्त डोण्डियाल, कोतवाली निरीक्षक सुखपाल सिंह आदि मौजूद रहे।