उत्तरकाशी।
नुराणू गांव में तीन आवासीय मकान अग्निकांड की भेंट चढ़ गए। जिससे घरों में रखी नगदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
अग्निकांड के चलते तीन परिवारों की जीवन भर की कमाई कुछ मिनटों में खाक हो गई। घटना बीते मंगलवार देर रात मोरी के ब्लॉक नुराणू गांव की है। यहां तीन आवासीय मकानों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर घरों में सो रहे सभी लोग घर से बाहर निकले और सुरक्षित स्थानों पर चले गए। पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर आसपास के घरों से लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाई, तब तक घरों में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। गांव के दुर्बी सिंह, राजेश और गणेश के मकान भीषण अग्निकांड के भेंट चढ़ गए। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजे और तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है।