उत्तरकाशी।
सीमांत जनपद उत्तरकाशी में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 57 भर्ती केंद्र बनाए गए थे, निर्धारित केंद्रों पर करीब 8037 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने के लिए पहुंचना था,लेकिन आज रविवार को समस्त परीक्षा केंद्रों से 3602 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए।

जनपद में कुल 11639 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। आज रविवार को परीक्षा शंतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल के साथ वीडियोग्राफी भी कराई गई। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। पेपर लीक मामले से कुछ ना खुश अभ्यर्थियों ने अपने अपने तरीके से विरोध भी दर्ज कराया।