उत्तरकाशी।
धरासू बैंड के पास हाईवे जाम करने पर पुलिस 14 प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के खिलाफ नामजद तथा 150 अज्ञात गुरिल्लाओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मेघा को सौंपी गई है।
आपको बता दें कि सत्यापन सूची में सभी गुरिल्लाओं का नाम शामिल करने की मांग को लेकर बीते 11 जनवरी को धरासू बैंड के पास गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जाम लगाया था। जिसके चलते दोनों हाईवे पर करीब डेढ घंटे तक वाहनों की आवाजाही रुक गई थी। जाम के चलते हाईवे से सफर करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में एसडीएम सीएस चौहान के आश्वासन पर गुरिल्लाओं ने जाम खोला। लेकिन अब उक्त प्रकरण में धरासू थाना पुलिस ने महावीर रावत, चमन शाह, एलम पंवार, भूपेंद्र सिंह, जपेंद्र सिंह, बाबू लाल, केशव प्रसाद, मूर्तिराम, सुुंदर लाल, सुनीता देवी, जसमिला राणा, शैलेंद्र सिंह, हरदेव समेत करीब 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक मेघा मेघा ने बताया कि मामले की विवेचना शुरु कर दी गई है। जल्द पूर्ण कर ली जाएगी।