उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी व चिन्यालीसौड आर्यन छात्र संगठन ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग की भर्तियों में घोटालों की जांच सीबीआई से उठाने की मांग की। इस संबंध संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उत्तरकाशी में संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंक रोष जताया।

आज शनिवार को आर्यन छात्र संगठन के कार्यकर्ता छात्र संघ अध्यक्ष यशवर्धन कोहली के नेतृत्व में पीजी कालेज गेट पर एकत्र हुए। यहां छात्रों की सभा को संबोधित करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष कोहली ने कहा कि भाजपा सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित कराने में असफल है। पेपर परीक्षाओं से पहले ही लीक हो रहे हैं। मेहनत करने वाला छात्र ठगा महसूस कर रहा है। विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने कालेज गेट के बाहर सीएम का पुतला फूंका। विरोध करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र कोहली, सुरेश राणा, केशव जोशी, अजय कुमार, राकेश नौटियाल, विपिन चौहान, रमेश विश्वकर्मा, आजाद रमोला, आशीष, सूरज राणा आदि मौजूद रहे। उधर, चिन्यालीसौड़ में मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर संगठन के नगर अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने कहा कि भर्तियों में घोटाले से राज्य के मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवा रात-दिन एक कर सुनहरे भविष्य के सपने बुनते हैं, वहीं भर्ती घोटालों को अंजाम देने वाले दलालों के कारण युवाओं का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में नगर महामंत्री प्रवेश, सोशल मीडिया प्रभारी शैलेंद्र आदि शामिल रहे।