उत्तरकाशी। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर साहित्य प्रेस परिषद उत्तरकाशी (एसपीपीयू )की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान “वर्तमान परिदृश्य में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां” विषय पर चर्चा भी की जाएगी। कल सोमवार केे हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
साहित्य प्रेस परिषद उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेंद्र गोदियाल व महासचिव राजीव खत्री ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य के वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ गणमान्य व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। महासचिव राजीव खत्री ने बताया कि एसपीपीयू साहित्य संस्कृति के संरक्षण के लिए समय समय पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। जल्द ही परिषद को वृहद रुप दिया जाएगा। क्षेत्र के साहित्य, संस्कृति प्रेमी व रंग कर्मियों को एसपीपीयू से जोड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि एसपीपीयू के गठन का उद्देश्य साहित्य व लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ ही प्रचार प्रसार करना भी है। साथ ही इन क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को प्रोत्साहित करना है। इस दौरान एसपीपीयू के उपाध्यक्ष जगमोहन चौहान, बलवीर परमार, नितिन रमोला, सचिव सुमन प्रदीप ,अजय कुमार, सह सचिव सूर्यप्रकाश नौटियाल, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, संप्रेक्षक विनीत कंसवाल व सदस्य राहुल भारती आदि मौजूद रहे।