उत्तरकाशी।
एसडीएम पुरोला को विधायक दुर्गेश्वर लाल से पंगा लेना भारी पड़ा, बड़े घटनाक्रम के बीच शासन ने एसडीएम को कमिश्नर ऑफिस पौड़ी में अटैच कर दिया। अब विधायक दुगेश्वर लाल ने एसडीएम को निलंबित करने की मांग की है। गत शनिवार को एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी ने विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी थी।
एसडीएम ने विधायक पर जाने से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य गम्भीर आरोप लगाए थे। उधर,विधायक दुर्गेश्वर ने सभी आरोपों को गलत बताते हुये प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष से भी इस संबंध में शिकायत करेंगे। विधायक दुर्गेश्वर ने नगर पंचायत पुरोला पर भी एसडीएम के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति का वैध मकान तोड़ने का आरोप लगाया है।
बीते शनिवार देररात से शुरु हुये घटनाक्रम के बीच आज रविवार देर सांय को शासन ने पुरोला एसडीएम सोहन सिंह सैनी को गढ़वाल आयुक्त ऑफिस पौड़ी में संबद्घ कर दिया है। एसडीएम पुरोला को तत्काल वर्तमान पद से कार्यमुक्त होकर नवीन कार्य स्थल पर तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।