उत्तरकाशी।
पुलिस ने जीआईसी खरादी में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं नशा,साईबर व महिला अपराधों के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर बड़कोट पुलिस जीआईसी खरादी पहुंची। यहां विद्यालय में पुलिस ने शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं को नशा, साईबर व महिला अपराधों एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया।प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को कैरियर के प्रति मार्गदर्शन किया गया।
इस दौरान एसओ बहुगुणा ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर पर जानकारी देने की अपील की । इसके अलावा छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये गौरा शक्ति फीचर एवं डायल नंबर 112 की विस्तार से जानकारी दी गयी।