उत्तरकाशी पोस्ट,चंपावत।
चंपावत सदर के एसडीएम अनिल चन्याल अचानक गायब हो गए। आवास व दफ्तर में मौजूद न होने के कारण जिला प्रशासन गत सोमवार शाम कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की तीन टीमें उनकी खोजबीन में जुटी हैं। सूत्रों ने बताया कि एसडीएम ने 15 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनका अवकाश मंजूर नहीं हुआ था। उनके दफ्तर में एक पर्ची मिली है।

जिस पर लिखा हुआ है,’मेरा सरकारी फोन जमा कर दें’। पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली के भिगड़ी गांव के मूल निवासी अनिल चन्याल यहाँ अकेले रहते हैं। उनका परिवार हल्द्वानी में रहता है।
चन्याल बीते सोमवार सुबह अपने कार्यालय नहीं पहुंचे। आवास में भी ताला लटका मिला। निजी और सरकारी कार भी अस्पताल परिसर में पार्क हैं। एसडीएम को कलक्ट्रेट में स्वच्छता से संबंधित रिपोर्ट देनी थी। रिपोर्ट न मिलने के बाद डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जानकारी ली तो एसडीएम के दोनों मोबाइल नंबर बंद है।
डीएम नरेंद्र भंडारी ने बताया कि एसडीएम अनिल चन्याल के अचानक गायब होने की जानकारी के बाद उनकी तलाश में प्रशासन और पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी, कॉल डिटेल खंगालने के अलावा तीन टीमें लगाई गई हैं।
उन्होंने ने बताया कि एसडीएम अनिल चन्याल ने 15 दिन के लिए छुट्टी के लिए आवेदन किया था। उन्हें मानसून काल बीतने पर 15 सितंबर बाद से छुट्टी पर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वे तत्काल छुट्टी चाहते थे। मानसून काल में अवकाश पर लगी रोक और प्रशासन के कामकाज की वजह से उन्हें तत्काल छुट्टी नहीं दी गई।