उत्तरकाशी।
पुलिस ने शहर के एक बड़े नामचीन केबल ऑपरेटर के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। केबल संचालक पर जी इंटरटेंनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के पे चैनलों को गैर तरीके से प्रसारण का आरोप है।
बीते सोमवार देर शाम को दिल्ली उत्तमनगर निवासी मनोज कुमार ने थाना कोतवाली उत्तरकाशी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि मै. अलिशा डिजिटल केबल नेटवर्क के केबल नेटवर्क संचालक नसीम खान निवासी भैरव चौक नसीम गली
गैर वैधानिक तरीके से जी एंटरटेंनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के पे चेनलों को प्रसारित कर रहा है। इस संबंध में जी इंटरप्राइजेज ने डीएम व एसपी से भी शिकायत की, एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शिकायत पर कार्यवाही करते हुए केबल नेटवर्क संचालक नसीम खान के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
नितिन चंद रमोला
संपादक