रामलीला में प्रमुख शैलेंद्र मुख्य अतिथि व भाजपा नेता लोकेन्द्र बिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में हुये शामिल
उत्तरकाशी।
डुंडा प्रखंड के उपरीकोट गांव में आदर्श रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। रामलीला देखने के लिए ग्रामीणों की खूब भीड़ जुट रही है। रामलीला मंचन में राम वनवास का दृश्य देख ग्रामीण भावुक हो गए।उत्तराखंड पहाड़ी जिलों के अधिकांश ग्रामीण आंचलों में आजकल आदर्श रामलीला की धूम रहती है।

उत्तरकाशी ज़िले के विभिन्न गावों में भी आजकल रामलीलाओं का का भव्य आयोजन किया जा रहा है। डुंडा के उपरीकोट गाँव आयोजित आदर्श रामलीला में ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली मुख्य अतिथि व भाजपा नेता लोकेन्द्र बिष्ट भी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये। इस मौके पर समेश्वर देवता आदर्श रामलीला समिति ने दोनो अतिथियों का बेज अलंकरण व राम कवज भेंट कर स्वागत किया
रामलीला में बीजेपी नेता लोकेन्द्र बिष्ट ने कहा कि यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि कैकेयी ने जब राजा दशरथ से राम के लिए 14 वर्ष का वनवास माँगा तो, इसके पीछे एक प्रशासनिक कारण था। रामायण की कहानी त्रेतायुग के समय की है। उस समय यह नियम था कि अगर कोई राजा 14 वर्ष के लिए अपना सिंहासन छोड़ देता है, तो वह राजा बनने का अधिकार खो देता है।
उन्होंने सभी ग्रामीणों से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलने को कहा।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली ने रामलीला समिति उपरीकोट को साजो- सामान खरीदने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीणों को समेश्वर देवता प्रांगण में मंच बनाने का भरोसा दिया। इस मौके गजेंद्र बिष्ट, पत्रकार बलबीर परमार, यतेंद्र बिष्ट , राजेश नौटियाल, देवी प्रसाद, मनोज नौटियाल आदि लोग उपस्थित रहे।
