उत्तरकाशी।
विश्व एड्स दिवस पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम कर आयोजित किये गए इस मौके पर जनसाधारण को एचआईवी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरण रैली निकाली गई। सीएमओ डॉ. केएस चौहन ने अपने कार्यालय से रैली को हरी झण्डी दिखाकर मुख्यालय के मुख्य मार्गों के लिए रवाना किया गया।
रैली में राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज, एनसीसी एंव राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व 29 दिसंबर 2021 को एड्स के प्रति जागरूकता हेतु राजकीय पाॅलिटेक्निक के छात्रों के मध्य स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बीके विश्वास व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे
।
नितिन चंद रमोला
संपादक