उत्तरकाशी।
थाती धनारी के पिन्याला नामे तोक में स्टोन क्रशर को हटाने के लिए ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर हटाओ संघर्ष समिति का गठन किया। जिसमें सुरेंद्र पंवार को अध्यक्ष व दिनेश भटवान को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समिति में विजय सिंह राणा कोषाध्यक्ष, नत्थी सिंह नेगी व सुंदर सिंह राणा संरक्षक, संपूर्णानंद सेवमाल विशिष्ट सलाहकार, विशंबर नौटियाल वरिष्ठ सलाहकार, नत्थी कुंडरा कानूनी सलाहकार, जगपाल राणा संयोजक तथा देवेंद्र नौटियाल, जगवीर चौहान, धर्मेंद्र बिष्ट, धर्मेंद्र राणा, खुशपाल विष्ट व नत्थी सिंह नेगी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
नव गठित समिति ने पिन्याला नामे तोक में स्टोन क्रसर के विरोध में उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है।
नितिन चंद रमोला
संपादक