– महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीजी कॉलेज प्रेक्षागृह में पोषण माह के तहत पोषण मेला का आयोजन
उत्तरकाशी।
बाल विकास विभाग की ओर से पोषण मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता में डुंडा की अंबिका और भटवाड़ी की वंदना नौटियाल पहले स्थान पर रही। वहीं बेबी शो के अलग-अलग आयु वर्ग में एंजल, सानवी चौधरी व अक्षरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आज शनिवार को पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के प्रेक्षागृह में बाल विकास विभाग ने पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन किया। पोषण मेले में डुंडा व भटवाड़ी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों व उनके माताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर हुई पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन प्रतियोगिता में विकासखंड डुंडा में हेमलता रमोला दूसरे व जमुना तीसरे स्थान पर रही। वहीं भटवाड़ी में दीपा रावत दूसरे और जसमीला तीसरे स्थान पर रही।

बेबी शो के 0 से 1 आयुवर्ग में अक्षरा प्रथम, अनव्या दूसरे, और काव्यांशी तीसरे स्थान पर रही। 1 से 3 आयुवर्ग में सानवी चौधरी पहले, देवांश दूसरे और अकशा तीसरे स्थान पर रही। जबकि 3 से 6 आयुवर्ग में एंजल पहले, वेदांश दूसरे और वंशिका तीसरे स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को बाल विकास परियोजना अधिकारी यशोदा बिष्ट ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पांच महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर नगर पालिका सभासद सविता भट्ट, कविता जोगेला, बाल विकास परियोजना प्रभारी भटवाड़ी रेनू भंडारी, डुंडा प्रभारी मंजू गुसाईं, रीना भंडारी, सुलोचना शाह, हेमलता शर्मा, शैला बिष्ट, जयवंती नौटियाल आदि मौजूद रहे।