उत्तरकाशी।
भृगुपंथ चोटी आरोहण के लिए पर्वतारोहियों का एक दल आज रवाना हुआ है। दल में चार विदेशी पार्वतारोहियों समेत 37 लोग शामिल हैं। दल को गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन से 18 अप्रैल से 16 मई तक की अनुमति मिली है।
गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में स्थित भृगुपंथ चोटी आरोहण के लिए आज पर्वतारोहियों का एक दल रवाना हो गया है। दल में तीन सदस्य कनाडा व एक सदस्य यूएसए से हैं। इसके अलावा 1 लाइजिंनिग ऑफीसर, 1 कुक, 1 हैल्पर व 30 पोर्टर शामिल हैं। भृगुपंथ चोटी की समुद्र तल से ऊंचाई 6772 मीटर है। ट्रेकिंग एजेंसी के पीताबंर पंवार ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क में इस वर्ष का यह पहला पर्वतारोही दल है। दल के सदस्य 24 अप्रैल को गंगोत्री से यात्रा शुरु करेंगे। 25 अप्रैल को दल भृगुपंथ चोटी के बेस कैंप पहुंच जाएगा। यहां से दल के सदस्य चोटी आरोहण शुरु करेंगे।
नितिन चंद रमोला
संपादक