उत्तरकाशी।
जोशियाड़ा झूला पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
आज बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे जोशियाड़ा झूला पुल के समीप जोशियाड़ा से ज्ञानसू की ओर आ रही एक स्कूटी अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें स्कूटी सवार दोनों युवक घायल हो गए। ट्रक चालक दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने स्कूटी सवार युवक मनुज गुसाई को मृत घोषित किया। वहीं दूसरे युवक बिरेश नौटियाल निवासी जोशियाड़ा का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
नितिन चंद रमोला
संपादक