उत्तरकाशी।
जिला प्रशासन ने शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान जीआईसी गंगोरी में भूंकप, तेखला में वनाग्नि और भूस्खलन की सूचना पर विभिन्न विभागों के अधिकारी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां से घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) के तहत प्राकृतिक व मानवजनित आपदा से निपटने की तैयारियां परखी गई। इस दौरान जिला सभागार में सीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। वहीं विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर बनाये गये स्टेजिंग एरिया रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों के संसाधन एकत्रित कर वहां से घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया गया। इस दौरान कुल चार व्यक्ति घायल हुए। जिनमें से 2 गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दो सामान्य घायलों का घटना स्थल पर उपचार दिया गया। वनाग्नि में 1.5 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई। इस मौके पर डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल, जिला विकास अधिकारी केके पंत, डीएसटीओ चेतना अरोड़ा, ईई विद्युत मनोज गुसाईं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद रहे।