उत्तरकाशी।
कुर्सील से बड़कोट जा रहे वाहन की नगाण के आस पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है, वाहन हादसे में 4 से 5 लोगों की हताहत होने की सूचना है।
सूचना पर बड़कोट से पुलिस एसडीआरफ टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, बताया जा रहा है कि उक्त वाहन में सभी लोकल लोग सवार थे, जो कुर्सील से बड़कोट की तरफ जा रहे थे।