उत्तरकाशी।
गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए मध्यप्रदेश इंदौर के तीर्थयात्रियों के साथ उनके ही बस चालक ने अभद्रता कर दी। तीर्थयात्रियों की शिकायत पर यातायात पुलिस ने बस चालक को हटाकर दूसरे चालक की व्यवस्था से तीर्थ यात्रियों बदरी- केदार धाम की यात्रा पर भेजा।
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम की यात्रा से लौट रहे मध्य प्रदेश इंदौर के तीर्थयात्रियों के साथ उनके ही बस चालक ने यात्रा के दौरान नाकुरी के पास अभद्रता कर दी। गंगोत्री हाईवे नाकुरी के पास बस से बाहर उतरे तीर्थ यात्री काफी परेशान थे।
तब यातायात पुलिस ने तीर्थयात्रियों से पूछताछ की, तीर्थ यात्रियों ने बस चालक द्वारा अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही बस चालक के साथ आगे की यात्रा पर न जाने की बात कही।
यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ व कांस्टेबल राजेश उनियाल ने तीर्थयात्रियों के लिए शीघ्र दूसरे चालक की व्यवस्था कराई। इसके बाद मध्य प्रदेश इंदौर के तीर्थयात्री बदरी केदार धाम की यात्रा पर भेजा।
तीर्थयात्रियों ने बताया कि वह ऋषिकेश से अभद्रता करने वाले चालक के साथ चारधाम की यात्रा पर निकले थे। लेकिन चालक ने गंगोत्री धाम की यात्रा कराने के बाद रास्ते में अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिसके बाद सभी तीर्थ यात्रियों ने उक्त चालक के साथ यात्रा नहीं करने का फैसला लिया। दूसरे चालक की व्यवस्था करने के बाद तीर्थयात्रियों के जत्थे ने यातायात पुलिस का आभार जताया।
यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया कि बस चालक द्वारा तीर्थयात्रियों के साथ अभद्रता करने की शिकायत मिली थी। तीर्थ यात्रियों के लिए दूसरे चालक की व्यवस्था कर सुरक्षित बदरी-केदार धाम की यात्रा के लिए भेजा गया है
मध्य प्रदेश इंदौर के तीर्थ यात्रियों को यातायात पुलिस ने आगे की यात्रा पर