
चिंद्रिया लाल को कलश भेंट कर सम्मानित करते डीएम एवं अन्य।
–सम्मेलन पीएम मोदी के अभिभाषण सुनने के लिए जुटी भारी भीड़
उत्तरकाशी।
जिला मुख्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नौ विभागों की 16 योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा कर बताया कि किस प्रकार उन्होंने
महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाया। आज कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मेलन में डीएम अभिषेक रुहेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी, उनके आश्रित परिवार एवं लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी इन योजना से नहीं जुड़े हैं। उन्हें योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि वर्ष 2047 में भारत जब आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो उस समय तक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। सम्मेलन में हर घर नल योजना के 31 लाभार्थियों, मातृत्व वंदना योजना के 2095 लाभार्थी, महालक्ष्मी किट योजना के 7 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रियालाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, एसडीएम, सीएस चौहान, सीएचओ डा.रजनीश सिंह, सीएमओ डॉ. केएस चौहान, पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, प्रमुख विनीता रावत,मोरी ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार, भाजपा जिला महामंत्री हरीश डंगवाल, बचन पंवार, प्रमुख शैलेंद्र कोहली, विजयपाल मखलोगा, जगमोहन रावत, लोकेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

उधर,कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्र के अध्यक्ष चित्रांगद राघव ने की। उन्होंने अपने संबोधन में काश्तकारों ने कृषि के विकास के लिए वैज्ञानिक और आधुनिक तरीकों को अपनाने पर जोर दिया। इस मौके पर उद्यान विशेषज्ञ पंकज नौटियाल, मनीषा आर्य, नीरज जोशी, रोहणी, वरुण सुप्याल, संजय आर्य, नेहा पंवार, स्मृति राना आदि रहे।