उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम में आज दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। अबतक यमुनोत्री धाम में देश के विभिन्न प्रांतों के 27 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।

सोमवार को यमुनोत्री धाम में सिकंदराबाद के पी मोहन शंकर उम्र (67) साल की आचानक तबियत खराब हो गई। जबतक परिजन यात्री को उपचार के लिए यमुनोत्री अस्पताल ले जाते, तब तक तीर्थयात्री की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने तीर्थयात्री की मौत हार्ट अटैक पड़ने से बताई। जबकि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर अहमदाबाद गुजरात के कन्नू भाई पटेल का भी अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। कुछ ही देर में तीर्थयात्री की मौत हो गई। चिकित्सकों ने गुजरात के तीर्थयात्री की मौत भी हार्ट अटैक पड़ने के कारण बताई। यमुनोत्री धाम में अभीतक 27 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।