उत्तरकाशी।
भारत-चीन सीमा से लगे बगोरी गाँव के ग्रामीणों ने मतदेय स्थल को स्थानांतरित कर वीरपुर गाँव डुंडा में करने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बगोरी (हर्षिल) के ग्रामीण हर साल शीतकाल में अत्यधिक बर्फबारी व सड़क मार्ग बन्द होने के कारण गांव से 90 किमी दूर वीरपुर डंडा गांव में प्रवास करते हैं। इस दौरान बगोरी में कोई भी ग्रामीण नहीं रहता है। ग्राम प्रधान सरिता रावत व पूर्व प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए गांव का मतदान केंद्र बगोरी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में करीब 5-6 दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें मतदान के लिए इतना लंबा सफर तय करने में खासी दिक्कतें आती हैं।
वर्तमान बगोरी के करीब 800 मतदाता वीरपुर डुंडा में रह रहे हैं। ऐसे में उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 90 किमी का सफर तय करना पड़ेगा, जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतें होंगी। साथ ही गांव का मत प्रतिशत भी प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप मतदान केंद्र वीरपुर डुंडा में स्थानांतरित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में मदन डोगरा, कमल रावत आदि शामिल थे।
नितिन चंद रमोला
संपादक