उत्तरकाशी।
जनपद में नये कप्तान की दस्तक, बड़े कारोबार की आड़ में अवैध तस्करी करने वालो पर पुलिस नजर रख रही है..? पुलिस ने डुंडा में सुनार की दुकान चलाने वाले तस्कर को अवैध चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी की संयुक्त टीम ने कारोबारी को 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसपी ने पुलिस टीम की सफलता पर दस हजार रुपए का ईनाम दिया है।शनिवार को पत्रकार वार्ता में एसपी प्रदीप राय ने पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता की जानकारी दी। एसपी राय ने बताया कि नव वर्ष पर चलाये जा
रहे चेकिंग अभियान के दौरान बस अड्डा उत्तरकाशी स्थित एक होटल के पास से कृष्णा शाह निवासी कमद धौंतरी को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर संबंधित के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चौकी कमद (धौंतरी) का मूल निवासी है और डुण्डा में ज्वैलरी शॉप चलाता है। अभियुक्त ने स्वयं भांग की खेती कर पैसों के लालच में चरस की तस्करी करने की बात कबूली है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, एसआई सतवीर सिंह, कांस्टेबल दीपक चौहान, मनीष राठी, नरेन्द्र राणा, एसओजी कांस्टेबल औसाफ खान, विजेंद्र सिंह, काशीष भट्ट, सुनील राणा, पवन चौहान शामिल रहे।
