उत्तरकाशी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद आज का दिन छात्रों के लिए खास रहा। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट योजना में टैबलेट मिले तो उनके चेहरे खिल उठे।
जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज और बालिका इंटर कॉलेज डुंडा में 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें दोनों विद्यालयों में 20-20 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए।

शनिवार को आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, सीईओ विनोद सेमल्टी, डीईओ माध्यमिक रामेंद्र कुशवाह, भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट व जगमोहन रावत ने किया। वक्ताओं कहा कि सरकार की इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा के 1.60 लाख छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से टैबलेट क्रय करने के लिए 12 हजार रूपए की धनराशि मिलेगी। इस मौके पर बीईओ हेमलता गौड़, प्रधानाचार्य बीएस राणा, ओपी भट्ट, लोकेंद्र परमार, कैलाशमणि गौड़, शैलेंद्र नौटियाल,
अर्पणा रावत, गुलाब महर, राजपाल पंवार आदि रहे। कार्यक्रम में राइंका जोशियाड़ा, मुस्टिकसौड़, नेताला, गंगोरी, जीजीआईसी के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।डुंडा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान राबाइंका डुंडा के साथ राइंका थाती, राआबाइंका गेंवला, राउमावि भकड़ा के दो-दो छात्र भी शामिल रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान पुष्पा भट्ट, दुर्गेश सिलवाल, जीत लाल, कैलाश नौटियाल, मनोज सिलवाल, विकास, प्रधानाचार्य आभा बहुगुणा, हर्षा रावत,
मनोरमा नौटियाल, निर्मला, रीजू, शांति, कृष्णमोहन भट्ट, दिवाकर पैन्यूली, अंजू उनियाल, मनवीर, चंद्रभान, राकेश राणा, संजीव डोभाल आदि रहे।
