उत्तरकाशी।
गंगोत्री राजमार्ग पर कोटीगाड़ के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में चालक समेत 6 लोग सवार थे,जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरफ, पुलिस व आपदा प्रबंधन से जुड़ी अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुँच चुकी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 4 बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की ओर आ रहा था। इसी दौरान चंबा से आगे गंगोत्री हाईवे पर कोटीगाड के पास बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दर्दनाक हादसे में आशीष पुत्र प्रेम दास निवासी मुखवा, नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन श्रीनगर न्यू गेठिया थाना सुनारपुर कोलकाता, व-प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी वेस्ट बंगाल समेत 6 लोग की मौत हो गई। इस बीच सूचना मिलने के बाद टिहरी और उत्तरकाशी जनपद से एसडीआरफ, पुलिस टीम व अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुँची है।