उत्तरकाशी।
मोरी ब्लॉक के सिरगा गांव के एक तोक में भीषण आग लगने से तीन मकान व दो अन्न भंडार जलकर राख हुये हैं, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिस कारण आसपास के मकानो को बचाया गया, आग लगने के कारणो का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल राजस्व विभाग ने अग्नि कांड पीड़ितो परिवारो को को 3800-3800 रूपये की फोरी सहायता प्रदान की है, मोरी के सिरगा गांव के पूर्ति तोक में आग लगने से तीन मकान व दो अन्न भंडार जलकर राख हो गए है, जिसमें इनमे पांच लोग प्रभावित हुए हैं, आज सुबह करीब 9 बजे ग्रामीण अपने खेतो में काम करने गये थे, घरमें छोटे-छोटे बच्चे थे, मकानों में धुआं देखने के बाद ग्रामीण गांव की ओर भागे और आनन-फानन में बच्चो को सुरक्षित स्थान पर ले गए। ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सांकरीसौड़ से भी बड़ी संख्या में युवा भी आग बूझाने के लिए घटना स्थल पर पहुँचे, राजस्व उप निरीक्षक नवीन ने बताया कि प्रभावितो में सरदार सिंह ,नत्थी सिंह, सुरेन्द्र लाल,राजेन्द्र लाल व गिलासी देवी हैं।