उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग ने कोरोना काल उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष पोषण से स्वास्थ्य रक्षा थीम के तहत अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक विभाग ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने पंचकर्म अस्पताल में हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की। कोविड संक्रमण काल में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सकों, फार्मासिस्टों व अन्य कर्मियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में 12 चिकित्सकों, 19 फार्मासिस्टों सहित 75 कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रेडक्रास संस्था के चेयरमैन माधव जोशी ने कहा कि आयुर्वेद विश्व की सर्वोत्तम चिकित्सा पद्घति व जीवन शैली है। जो हमें एक आदर्श जीवन जीने की कला बताती है।
जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डा.रतनमणि भट्ट ने कहा कि विभाग के कर्मियों ने कोरोना काल में अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। डा.जयकिशन चंदोक ने आयुर्वेद के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी।