उत्तरकाशी।
राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली के आठ छात्र-छात्राओं को ततैया के झुंड ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। छात्र-छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।
शुक्रवार को जीआईसी भंकोली की आठ छात्र-छात्राएं करीब एक बजे विद्यालय से छुट्टी के होने के बाद अपने घर आगोड़ा और ढासड़ा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ततैया के झुंड ने छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने छात्र-छात्राओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी तरह ततैया के हमले से उन्हे बचाया। 108 की मदद से घायल छात्र-छात्राओं को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। ततैया के हमले से सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर सूजन आयी हुई है। ततैया के झुंड के हमले में आंचल, प्राची, भूमिका, कोमल, दीया, मुस्कान, आंनद व प्रियांशु घायल हुये हैं। सीएमएस डा. बीएस रावत ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर है।