उत्तरकाशी।
कल्याणी गांव में विशाक्त पदार्थ के सेवन से एक महिला की मौत हो गई। महिला ने विशाक्त पदार्थ का सेवन करने से पहले पुलिस को फोन कर सूचना दी थी।

कल्याणी गांव निवासी सरस्वती देवी उम्र (35) ने गैवला पुलिस चौकी में फोन कर सूचना दी कि उसने जहर खा लिया है। सूचना पर पुलिस सरस्वती देवी के घर पहुंची। कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा कि सरस्वती कमरे में बिस्तर पर छटपटा रही है। पुलिस ने सरस्वती को उपचार के लिए पीएचसी ब्रहमखाल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर किया। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में जाते समय सरस्वती देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के दौरान सरस्वती घर में अकेली थी, बच्चे स्कूल गए थे। सरस्वती के पति बस में परिचारक है। दिनेश कुुमार ने बताया कि विशाक्त पदार्थ के सेवन का कारण पता नहीं चल पाया है। सरस्वती के कमरे से विशाक्त पदार्थ की शीशी भी मिली है।