उत्तरकाशी।
पुलिस ने देवीधार के पास एक युवक से 3.40 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 35 हजार रुपये से अधिक आंकी है।

पुलिस ने बीते बृहस्पतिवार को नियमित चैकिंग के दौरान देवीधार के समीप संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को रोका कर तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास से 3.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान सुभाष नेगी निवासी ताछिला फकोट नरेंद्र नगर के रूप में हुई। एसओ केके लुंठी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की बाजार में कीमत 35 हजार से अधिक बताई जा रही है।