उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में बारिश का दौर जारी है. सीमांत जनपद उत्तरकाशी में गत दिवस जोरदार बारिश के कारण नौगांव के गडोली में एक बरसाती नाला उफान पर आ गया।
उफनते गदेरे कारण कुछ देर के लिए राजकीय इंटर कॉलेज गडोली जाने वाले छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गई, छात्रों के परेशानी देख एक शिक्षक ने अपनी जान पर खेल कर सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक कर बरसाती नाले को पार कराया और अपनी हिम्मत का परिचय दिया।
ऐस ही एक वीडियो नौगांव विकासखंड के गडोली का सामने आया है। बारिश के बीच हर दिन छात्र-छात्राओं को राजकीय इंटर कॉलेज गडोली जाना किसी चुनौती से कम नहीं है, छात्र-छात्राओं को हर साल बरसात सीजन में उफनते गदेरो को पार करके स्कूल जाना पड़ता है.आज गुरुवार को भी इंटर कॉलेज के पास से बह रहा बरसाती गदेरा उफान पर आ गया, बच्चे भी बरसाती गदेरे को पार करने से डर रहे थे,जिसके चलते बच्चे स्कूल में ही फंस गए थे.