-तीन गांवों के बीच रस्साकसी का मुकाबला रहा बराबरी पर।
उत्तरकाशी।
पुजारगांव धनारी में पारंपरिक सिदेश्वर दिलंक मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर तीन गांवों के बीच रस्साकसी का मुकाबला बराबरी रहा। मेले के दौरान ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
मेले में रविवार को सबसे पहले ग्रामीण जंगल से चीड़ के दो बड़े पेड़ों को खींचकर गांव लाए। यहां रस्सों के सहारे पेड़ को खड़ा किया। इस दौरान तीन ओर से रस्सियां बांध कर पुजारगांव, दड़माली व गवाणा के ग्रामीणों के बीच रस्साकसी की अनूठी प्रतियोगिता हुई। हालांकि रस्साकसी मुकाबला तीनो गांव के बीच बराबरी पर छूटा। इसके बाद पेड़ को मंदिर प्रांगण के बीच खड़ा कर इस पर घास लगाकर जलाया गया। मेले के दौरान पांडव नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर मेला प्रांगण में ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ रांसो तांदी नृत्य किया। मेले देखने के लिए धनारी क्षेत्र के विभिन्न गांव ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
इस मौके पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य चन्दन पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल,
हंसराज चौहान, जयवीर रावत, ,सत्यदेव पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर भूषण सेमवाल, विशालमणी उनियाल, कमल नयन, गीताराम सेमवाल, कलीराम गुंसाई आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक