उत्तरकाशी।
टिहरी बांध की झील के रेतेले दलदल में मणिगांव का एक ग्रामीण फंस गया। ग्रामीण के दलदल में फंसने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम दे दी है। दलदल में फंसे ग्रामीण को निकालने के ग्रामीण भी प्रयास कर रहे है। डीएम अभिषेक रुहेला ने खतरे की स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू हेलीकॉप्टर बुलाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू अभियान के लिए भेज दी गई है।
झील के जिस दलदल में ग्रामीण फंसा है,उस जगह पर जमीनी रेस्क्यू अभियान चलाना काफी जोखिमभरा है,
जिसके चलते रेस्क्यू अभियान के लिए हेलीकॉप्टर बुलाया है,हालांकि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में ग्रामीण के झील के दलदल में फंसे होने की सूचना दे दी है। फिलहाल झील के दलदल फंसा ग्रमीण जिन्दगी और मौत के बीच झूँज रहा है।