उत्तरकाशी।
गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर आने वाले युवा और बुजुर्ग श्रद्धालुओं सबसे पहले अपने स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कराएं। यदि कोई तीर्थयात्री अपने को यात्रा के दौरान अस्वस्थ समझ रहा है, तो यात्रा से पहले अपने को आराम दें।
सीएमओ केएस चौहान ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर दोबाटा व जानकी चट्टी तथा गंगोत्री धाम के यात्रामार्ग पर हिना में स्वास्थ्य टीमों द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान प्रत्येक व्यक्ति का बीपी,शूगर,ऑक्सीजन लेवल एवं बीमारी के बारे में पता किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज जानकी चट्टी में 240 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई,दोनो धाम में आज 1444 तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 252 लोगों से अण्डरटेकिंग फार्म भरवायें गए हैं, गंगोत्री धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का आज हिना में स्क्रीनिंग की गई, 60 लोगों से अण्डरटेकिंग फार्म भरवाये गये।
