उत्तरकाशी।
बड़कोट के उपराड़ी गांव में आराध्य बौखनाग देवता मेला धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीणों ने देवता की डोली के साथ नृत्य कर सुख समृद्घि का आर्शीवाद मांगा।

सोमवार को उपराड़ी गांव में बौखनाग देवता की पूजा अर्चना की गई। स्थानीय निवासी मनोज बधानी ने बताया कि रोपाई का समय आ गया है। अच्छी फसल और परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना के लिए ग्रामीण बौखनाग देवता मेले का आयोजन करते हैं। यह मेला क्षेत्र के 12 गांव भाटिया, कफनोल कंसेरू, उपराड़ी, छाड़ा, नंदगांव, चक्कर गांव, चेसना, कुंड, हुडोली आदि गांवों में आयोजित होता है। भाटिया, कफनोल, कंसेरू, नंदगांव में देवता के चार थान हैं। प्रत्येक थान में एक साल के लिए देवता प्रवास करते है। 12 गांव में देवता की डोली भ्रमण करती है। भ्रमण के दौरान हर गांव में देवडोली रात्रि विश्राम करती है साथ ही उस गांव में मेले का भव्य आयोजन होता है।