उत्तरकाशी।
लंबगांव-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर रातलधार के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में स्कूटी में सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है। स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीएआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों शव को खाई से बाहर निकाला।

शनिवार को उत्तरकाशी की तरफ तेज रफ्तार आ रही स्कूटी रातलधार के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। हादसे में सोहन लाल, मोहन लाल, व हर्षलाल की मौके पर मौत हुई है। हादसे में मृत हर्षलाल उत्तराखंड जल संस्थान उत्तरकाशी में फीटर के पद पर तैनात था। घटना की सूचना पर उत्तरकाशी से एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग ने रेस्क्यू अभियान चलाकर
तीनों शव खाई से बरामद कर लिये हैं।