उत्तरकाशी।
विकासखंड डुंडा के एथलीट संदीप गुसाईं को पालिका के नशामुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। एथलीट संदीप पीजी कालेज उत्तरकाशी में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। संदीप ने 40 से अधिक दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया है। राज्य स्तर पर भी कई मेडल जीते हैं।
कुछ दिन पूर्व ही पीजी कालेज प्रशासन ने संदीप को सम्मानित किया था। संदीप का कहना है कि उसका लक्ष्य औलंपिक में मेडल प्राप्त करना है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है। पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की लत में जीवन और भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे युवाओ के लिए संदीप एक प्रेरणा है। संदीप को पालिका के नशामुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनाने का निर्णय लिया गया है। जल्द इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा