उत्तरकाशी।
जिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.सुधा सिंह के निधन पर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डा. सुधा सिंह लंबे समय से बीमार चल रही थी। देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार के दौरान बीते बुधवार को डा.सुधा ने अंतिम सांस ली।

डा.सुधा वर्ष 2004 से जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात थी। आज जिला अस्पताल परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि डा.सुधा के निधन से जनपद के स्वास्थ्य विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है। सीएमओ डा.केएस चौहान व सीएमएस डा.बीएस रावत ने कहा कि डा.सुधा ने अपनी सेवा काल के दौरान 1 हजार से अधिक प्रसव कराए हैं। डा.सुधा ने सीमित संसाधनों में सुरक्षित प्रसव कराए है । उन्होंने दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दी। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर वरिष्ठ फार्मेसिस्ट वीरेंद्र पंवार, अशोक ठाकुर,गोपाल राणा समेत अन्य डॉक्टर व समस्त स्टाफ शामिल रहे।
आज डा.सुधा का अंतिम संस्कार केदार घाट पर किया गया। डा.सुधा के पति डा.आरपी सिंह जिला अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र सर्जन व प्रमुख अधीक्षक के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।