उत्तरकाशी।
जिला महिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुधा सिंह का आज जौलीग्रांट अस्पताल में निधन हुआ है। उनके निधन से सीमांत जनपद के सबसे बड़े जिला अस्पताल के कर्मचारियों समेत आमजन में शोक की लहर है।
जिला अस्पताल में वरिष्ठ आईसर्जन व प्रमुख अधीक्षक रूप में सेवाएं दे चुके डॉ आरपी सिंह की पत्नी डॉ सुधा सिंह ने जिला व महिला अस्पताल में 20 साल से स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थी, लेकिन लंबे समय से वह अस्वस्थ चल रही थी, ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी होने के कारण वह लंबे समय से छुट्टी लेकर अपना उपचार करा रही थी, आज जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ सुधा सिंह ने जौलीग्रांट अस्पताल में अंतिम सांस ली है, उनकी निधन की खबर से ज़िला अस्पताल के समस्त स्टाफ समेत संपूर्ण जनपद में शोक की लहर है,