उत्तरकाशी पोस्ट पुरोला।
सर बडियार क्षेत्र के सर गांव में विधायक दुर्गेश्वर लाल की पहल पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस मौके विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विधायक दुर्गेश्वर ने कहा कि क्षेत्र के प्रसिद्घ पर्यटन स्थल सरुताल को विकसित किया जाएगा। जिससे यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।

सर बडियार के सर गांव में प्रत्येक वर्ष लगने वाले कठाऊ मेले के मौके पर स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने एक बहुउद्देशीय शिविर लगाया। शिविर में ग्रामीणों ने कहा कि यहां विद्यालयों में शिक्षक नही रहते है। अगर कहीं रहते भी है तो बारी, बारी से विद्यालय संचालित कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य के बुरे हाल हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में एलोपैथिक चिकित्सालय खोलने, आयुर्वेदिक चिकित्सालय डिंगाड़ी में नियमित फार्मासिस्ट की तैनात करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के आठ गांवों में पोस्ट ऑफिस तथा मिनी बैंक न होने के कारण ग्रामीणों को वृद्धा, दिव्यांग, विधवा आदि पेंशन लेने 20 किमी दूर गुंदियाट गांव एवं सरनौल जाना पड़ता है। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर लोकेंद्र कंडियाल, लोकेश बडोनी, केशव बिजल्वाण, एसडीएम जितेंद्र कुमार, तहसीलदार शीशपाल सिंह असवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।