उत्तरकाशी।
धरासू पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। युवक से 24.61 ग्राम से अधिक स्मैक भी बरामद की गई है। पुलिस उक्त आरोपी को जनपद में स्मैक तस्करी का मुख्य सप्लायर बता रही है। पूर्व में स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवकों ने उक्त आरोपी से ही स्मैक खरीदे जाने की बात स्वीकारी थी।

रविवार देर रात नियमित चैकिंग के दौरान एसओजी व धरासू पुलिस ने धरासू पुल के समीप उत्तरकाशी की ओर आ रहे एक वाहन को रोका। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था। चालक की तलाशी लेने पर उससे स्मैक बरामद हुई। तोले जाने पर स्मैक 24.61 ग्राम निकली। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीरज कुमार निवासी अंबेडकर कालोनी देहरादून बताया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि नीरज कुमार बरेली से स्मैक खरीदकर देहरादून, उत्तरकाशी सहित अन्य स्थानों पर सप्लाई करता था। स्मैक तस्करी के आरोप में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भी उक्त व्यक्ति से स्मैक खरीदे जाने की बात कही थी। एसपी यदुवंशी ने बताया कि नीरज के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वाहन को भी सीज किया गया है। एसपी यदुवंशी ने बताय कि पुलिस टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।