उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर आंयारखाल के पास एक आल्टो वाहन गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वाहन हादसा बीते रविवार देरात्रि का है। हादसे तीन लोग घायल हुये है।

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार लम्बगांव से उत्तरकाशी की तरफ आ रहा आल्टो वाहन आंयारखाल के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन हादसे में सोबित नेगी पुत्र बिजेन्द्र नेगी व अमित परमार पुत्र रामराज परमार निवासी ज्ञानसू को गम्भरी छोटे आई है। जबकि अजय नौटियाल पुत्र एआर नौटियाल निवासी जोशियाड़ा सामान्य घायल हुआ है। वाहन में सवार तीनो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।