उत्तरकाशी।
विकास भवन में कनिष्ठ सहायक के चार पदों पर मृतक आश्रित कोटे से नियम विरुद्ध नियुक्ति दी गई है। इस बात का खुलासा सीडीओ के निरीक्षण के दौरान हुआ। इन कर्मचारियों पर अब बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। वहीं नियुक्ति अधिकारी तत्कालीन डीडीओ भी कार्रवाई के दायरे में हैं।
जनपद में तत्कालीन जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने वर्ष 2019 से 21 तक मृतक आश्रित कोटे के तहत चार नियुक्तियां की । नियमानुसार यदि पति-पत्नी में से कोई एक राजकीय सेवा में हो तो उनके बच्चों को मृतक आश्रित में नौकरी नहीं मिल सकती है, लेकिन तत्कालीन डीडीओ ने जिन चार मृतक आश्रितों को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दी है, उनमें से तीन आश्रितों की मां व एक का पिता राजकीय सेवा में हैं। इन आश्रितों को नवंबर 2019 सितंबर 2020 सितंबर 2021 व अक्तूबर 2021 में नियुक्ति दी गई है। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान नियम विरुद्ध नियुक्तियों के होने का खुलासा हुआ था। हालांकि सीडीओ पुख्ता कार्रवाई के लिए विस्तृत जांच करा रहे हैं। जिसके लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जांच पूर्ण होने के बाद कार्रवाई होगी।
बताया जा रहा है कि इन नियुक्तियों के लिए इन कर्मचारियों से लाखों रुपए की मोटी रकम भी ली गई,
सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मृतक आश्रित कोटे में चार नियुक्तियां नियम विरुद्ध पाई गई हैं। फिर भी विस्तृत जांच के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। नियुक्ति अधिकारी पर विभागीय जांच के लिए विभागीय सचिव को लिखा जाएगा।