उतरकाशी।
पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर हड़पी गई 85 हजार रुपए की रकम पीड़ित यात्री को वापस दिलवाई, पीड़ित ने थाना कोतवाली में लिखित तहरीर देकर उसके साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी दी थी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने विवेचना अधिकारी बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा की सराहना की।
इसी साल मई माह में कर्नाटक निवासी सुरेंद्र प्रकाश ने थाना कोतवाली में उनके साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी दी थी। तहरीर में सुरेंद्र प्रकाश ने बताया कि गंगोत्री धाम यात्रा पर जाते समय उनके लड़के ने फाटा से केदारनाथ के लिए हेली सर्विस बुकिंग करवाई थी। इस दौरान ऑनलाइन बुकिंग फर्जी वेबसाईट होने के कारण उनके साथ 85,250 रुपए की धोखाधड़ी हुई। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की विवेचना बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा को सौंपी गई थी। पुलिस ने बैंकों के माध्यम से जानकारी ली तो उक्त धनराशि आनंद शर्मा निवासी मुंबई के खाते में स्थानांतरित होना पाया गया। जिस पर साइबर सेल उत्तरकाशी द्वारा बैंक शाखा चारकॉप, मुम्बई को मेल प्रेषित कर धनराशि को होल्ड कराया। बाद में चारकोप पुलिस स्टेशन मुम्बई की सहायता से उक्त धनराशि को पीड़ित सुरेंद्र प्रकाश के खाते में स्थानांतरित करवाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई पर सुरेंद्र प्रकाश ने डीजीपी व एसपी उत्तरकाशी को पत्र भेज आभार जताया।