उत्तरकाशी पोस्ट,नई दिल्ली।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमापार के अपराधों से प्रभावी तरीके से निपटना केंद्र व राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, हम सीमापार या सीमा विहीन अपराधों से निपटने में तब ही कामयाब होंगे,जब सभी राज्य साथ बैठें और साझा रणनीति बनाएं।
आंतरिक सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद में आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में शाह ने कहा कि 2024 तक हर राज्य में एनआईए की शाखाएं स्थापित हो जाएंगी। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद आतंकी गतिविधियों में 34%, सुरक्षाबलों की मौतों में 64% व नागरिक मौतों में 90% कमी आई हैं, जो अमन बहाली की दिशा में बड़ा कदम है। कहा कि कुछ संगठन एफसीआरए का दुरुपयोग कर रहे हैं। सीआरपीसी व आईपीसी में सुधार के सुझाव आए हैं। बहुत जल्द संसद में मसौदा लेकर आएंगे।