उत्तरकाशी।
कल्याणी-स्यालना लिंक मोटर मार्ग पर खराब डामरीकरण किए जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर डामरीकरण कार्य रुकवाया। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी।
डुंडा तहसील के भंडारस्यूं पट्टी के करीब 15 गांवों के लिए कल्याणी-स्यालना मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया था। 14 किमी लंबे इस मोटर मार्ग का निर्माण करीब 18 करोड़ की लागत से हुआ है। मोटर मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने खराब डामरीकरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीण शैलेंद्र सेमवाल, राजेंद्र सेमवाल, पटारा ग्राम प्रधान विजय राणा, केशव अवस्थी, पेंथर ग्राम प्रधान रेशमा देवी, पुजार गांव प्रधान रमेश अवस्थी व सुधीर नेगी आदि ने कहा कि सड़क मार्ग पर डामर की गुणवत्ता घटिया है। डामर लगते ही उखड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि 3 सालों से मोटर मार्ग निर्माणाधीन पड़ा है, अब डामरीकरण का कार्य जो शुरू किया गया है, वह भी खराब गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी हालत में खराब गुणवत्ता से डामरीकरण नहीं होने दिया जाएगा।
इस संबंध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट ने कहा कि डामरीकरण मानकों के तहत ही किया जा रहा है। फिर भी ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की जाएगी।