उत्तरकाशी।
जनपद में मानकों के विपरीत चलने वाले होटल कारोबारियों पर पर्यटन विभाग सख्त नजर रख रहा है। बुधवार को विभाग ने 18 होटल संचालकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही मानक तीन दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना प्रतिदिन 1 हजार रुपये लगाकर कार्रवाई करने की हिदायत दी है।
पर्यटन विभाग ने आज उत्तरकाशी से धरासू तक 30 होटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 18 होटल मानकों के विरुद्घ पाए गए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 10 होटल बिना पंजीकरण व शेष होटल रेट लिस्ट सत्यापित न होने व अग्निशमन की एनओसी के बिना संचालित किए जा रहे थे। इन सभी होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि यदि उक्त होटल संचालकों ने तीन दिन के भीतर मानकों को पूर्ण नहीं किया, टी जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के बाद भी उल्लघंन जारी रहा तो प्रतिदिन 1 हजार रुपये की धनराशि के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। चौबे ने कहा कि अभियान जारी रहेगा। मानकों के विरुद्घ होटल संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।