उत्तरकाशी।
परिवहन विभाग ने शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर यातायात और परिवहन नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। टीम ने 12 वाहन चालकों के चालान काटे और एक वाहन सीज किया। उक्त कार्रवाई ग्रीन कार्ड व जरूरी कागजात न होने पर की गई।

शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर इंटरसेप्टर वाहन की मदद से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री वाहनों की चेकिंग की गई। वाहन चालकों के पास ग्रीन कार्ड, लाइसेंस व जरूरी कागजात न होने पर कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान के दौरान 12 वाहन चालकों के चालान काटे गए। जबकि एक वाहन चालक के पास कोई भी कागज न होने पर वाहन को मौके पर सीज किया गया। एआरटीओ एआरटीओ केके बिजल्वाण ने बताया कि ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने तीर्थयात्रियों के पास वाहन का ग्रीन कार्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने 0बताया कि यात्रा शुरू रहने तक इंटरसेप्टर वाहन की मदद से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा