उत्तरकाशी।
प्रखंड के कुनारा गांव में पति पत्नी की आपसी लड़ाई में चार माह की नवजात बच्ची की जान चली गई। पिता बजरंगी ने नवजात शिशु को जमीन में पटक कर मार दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। कुनारा गांव में गत सोमवार रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी की गोद में सो रही चार माह की नवजात बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई।
पत्नी सुनीता ने मोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। सुनीता ने बताया कि उसका पति बजरंगी अक्सर उससे झगड़ता है। गत सोमवार रात को भी वह किसी बात पर उससे झगड़ पड़ा। इसी दौरान बजरंगी ने सुनीता की गोद में सो रही चार माह की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया। किसी तरह सुनीता आनन-फानन में नवजात बच्ची को पीएचसी मोरी में लाई। चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनीता व बजरंगी की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। बजरंगी बलरामपुर यूपी निवासी है, जो शादी के बाद से ही कुनारा गांव में रह रहा था। थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत ने बताया कि सुनीता की शिकायत पर बजरंगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।