उत्तरकाशी।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जानकी चट्टी में यात्रा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों के संचालन में आ रही अव्यवस्था पर जिला पंचायत को टोकन व्यवस्था लागू करने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने घोड़े खच्चरों के जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जाम वाले स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी से निगरानी करने को कहा। साथ ही घोड़े खच्चरों की संख्या सीमित करने के जिला पंचायत को निर्देश दिए। डीएम ने पशुपालन विभाग को घोड़े खच्चरों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भैैरों मंदिर, भिडिंयाली गाड व अन्य वैकल्पिक मार्ग पर वन विभाग व पुलिस के जवान पर्याप्त संख्या में तैनात करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर पेयजल रिसाव की समस्या दिखने पर कड़ी नाराजगी जताते हुये जल संस्थान को ठीक करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसपी अर्पण यदुवंशी,एसडीएम शालिनी नेगी, सीओ एसएस भंडारी, अपर मुख्य अधिकारी एसएस आर्य आदि मौजूद रहे।